Regional

54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत फायर फाइटिंग और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण, सैकड़ों कर्मचारियों ने लिया भाग* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कैरेज एंड वेगन विभाग के कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ए आर टी साइडिंग में आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों को फायर फाइटिंग और प्राथमिक चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर कैरेज और वेगन के कर्मचारियों का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है। उन्हें मेजर और माइनर घायलों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए रंग-कोड ट्राई-एज विधि की ट्रेनिंग दी गई। इस विधि का उद्देश्य दुर्घटनास्थल पर घायलों की स्थिति के अनुसार प्राथमिक उपचार प्रदान करना है, जिससे उनकी जान बचाई जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान डेमो स्टेटर अनिल कुमार सिंह ने कर्मचारियों को कार्बन डाइऑक्साइड और ड्राई केमिकल पाउडर फायर सिस्टम का सही तरीके से उपयोग करने की विधि और सावधानियों के बारे में बताया। इसके साथ ही मॉकड्रिल कर कर्मचारियों को यह अभ्यास कराया गया कि किस तरह से आग पर काबू पाया जाए और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

डेमो स्टेटर रमेश कुमार ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की विधि को भी प्रशिक्षित किया, जिससे कर्मचारी किसी आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को जीवनदायिनी प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें। यह प्रशिक्षण कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी और त्वरित सहायता देने के लिए तैयार करेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में सहायक मंडल अभियंत्रण अभियंता उमाशंकर चंद्रया के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, डेमो स्टेटर अनिल कुमार सिंह,

रमेश कुमार, अनामिका मंडल के साथ-साथ ए आर टी मेजर सिक लाइन के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता प्रभात कुमार, एस पी आर्मी इंचार्ज सुजीत सरकार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता संजय कुमार साहू, सौरभ कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, बी एन यादव, आर टी राव, चंदन कुमार, पीके झा, निशा कुमारी, वी लक्ष्मी कुमारी, आर एल सिंह, अप्पा राव, राहुल कुमार और अन्य सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए तैयार करेगा, जिससे किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।

Related Posts