Crime

जमशेदपुर में अवैध बालू खनन: खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाइवा व कार जब्त, दो गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी और हुड़लुंग के बीच रविवार को खनन विभाग की टीम और एमजीएम पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदा एक हाइवा (जेएच-05 डीएल 1534) जब्त किया। इसके अलावा, हाइवा को एस्कॉर्ट कर रही एक कार (जेएच-05 डीएम 4593) भी पकड़ी गई।

पूछताछ में हाइवा चालक की पहचान रामदास बेसरा के रूप में हुई, जो गालूडीह का रहने वाला है। वहीं, कार के मालिक अमित कुमार पांडेय ने खुद को डिमना रोड निवासी बताया। माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के लिखित बयान के आधार पर एमजीएम थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जब्त किए गए वाहन और बालू की कुल कीमत 29.10 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस पूछताछ में हाइवा चालक रामदास बेसरा ने स्वीकार किया कि वह पहले भी बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त था और पिछले वर्ष मार्च में इसी मामले में जेल जा चुका है। सोमवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Posts