जमशेदपुर: परसुडीह में नौनी घोष के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में स्थित शीतला मिष्ठान्न भंडार के मालिक नौनी घोष के घर में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, क्योंकि नौनी घोष का बेटा अपने पूरे परिवार के साथ 4 मार्च को नेपाल गया हुआ था। घर पर सिर्फ नौनी घोष रात में सोने के लिए आते थे।
चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर दरवाजा काटकर भीतर प्रवेश किया और बड़ी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान ले उड़े। चोरी की जानकारी नौनी घोष के पड़ोस में रहने वाले भाई को सोमवार सुबह मिली, जिन्होंने तुरंत अपने चाचा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। परसुडीह थाना पुलिस के अनुसार, शीतला चौक के पास स्थित नौनी घोष के घर में हुई इस चोरी में चोरों ने कमरों में रखे गहने और अन्य कीमती सामान को निशाना बनाया। घर के अन्य सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण चोरी गए सामानों का पूरा आकलन उनके लौटने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से सुराग जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।