रांची जिला के 5 यूथ पूरुष और 5 महिला बॉक्सरों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन *

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची ।सरायकेला खरसांवां में आयोजित 18 वां राज्यस्तरीय यूथ पूरुष एवं महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21से 23 मार्च 2025 को देखते हुए रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने दिनांक 09 मार्च 2025 को चयन शिविर का आयोजन स्थानीय बॉक्सिंग हॉल खेलगांव रांची में रांची जिला के मान्यता प्राप्त क्लब के बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन रखा गया जिसमें 5 महिला एवं 5 पुरुष बॉक्सरों का चयन हुआ जो इस प्रकार है।युवा पुरुष बॉक्सरों में ——-
47 से 50 किलो ग्रा. में संतोष महतो 50 से 55 किलो ग्रा. में अमित कुमार,55 से 60 किलो ग्रा. में महफूज अंसारी 60 से 65 किलो ग्रा. में राहुल बैठा 65 से 70 किलो ग्रा. में संदीप गोप का चयन हुआ।
वहीं महिला युवा बॉक्सरों में——– 48 किलो ग्रा में जसिका खेस 51 किलो ग्रा. में नीता रोज तिग्गा 55 किलो ग्रा में स्मृति महता होरो 57 कि ग्रा में लीलावती कुमारी 60 कि ग्रा में रितिका कुमारी का चयन हुआ। पुरुष टीम कोच जेएसएसपीएस कोच बी बी मोहंती एवं महिला टीम कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा को बनाया गया।
इस शिविर में रांची जिला अध्यक्ष विनय सिन्हा दीपू सचिव अजय मुकूल टोप्पो, कोषाध्यक्ष गुलाम जावेद जेएसएसपीएस कोच बीबी मोहंती, आर जे के रूप मे सचिन कुमार, बी बी मोहंती विमल आनंद नाग,सहित कमल किशोर कच्छप,प्रमोद कुमार, सिंटू कुमार,सोनू रजक सहित सभी मान्यता प्राप्त क्लब के प्रशिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।