Regional

हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना पर समीक्षा बैठक, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।पूर्वी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की, जिसमें जिले में चल रही राज्य और केंद्र सरकार की विद्युत योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों और संवेदकों के साथ समन्वय स्थापित कर गांव, टोला और मोहल्लों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने, योजना का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में जमशेदपुर के नगर निगम क्षेत्रों और शहरी इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वहां के लोग शीघ्र इस योजना का लाभ उठा सकें। समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में 90 आवेदनों में से 16 घरों में, मानगो नगर निगम क्षेत्र में 91 में से 24, जूस्को क्षेत्र में 180 में से 16 और घाटशिला क्षेत्र में 13 में से 1 घर में सौर ऊर्जा प्लांट का अधिष्ठापन किया जा चुका है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र भौतिक सत्यापन कर अधिष्ठापन पूरा करने के निर्देश दिए।

पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत जिले के सभी विद्युत प्रमंडलों को जर्जर बिजली खंभों और तारों को जल्द बदलने का निर्देश दिया गया। वन एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) शीघ्र प्राप्त कर इस कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही गई।

 

मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत जिले के 191 टोला को जल्द से जल्द बिजली से जोड़ने के लिए नए पोल और तार लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी टोला बिजली से वंचित न रहे, दोबारा सर्वेक्षण कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।

 

इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान के अलावा अग्रणी बैंक प्रबंधक, जमशेदपुर, मानगो और घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता, एसडीओ विद्युत, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की इंपैनल एजेंसी के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts