Crime

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी का खात्मा, अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, 15 घंटे पहले किया पोस्ट, ये है गैंगस्टर की आखिरी तस्वीर*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रायपुर :* छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल में कैद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है। सोमवार को झारखंड पुलिस की टीम उसे जेल से लेकर निकली थी। अब पलामू में उसका एनकाउंटर हुआ है। अमन साहू को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि आरोपी अमन पुलिस से बंदूक लूटकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे ढेर कर दिया।

अमन साहू कई मामलों में आरोपी था। झारखंड लेकर जाने के दौरान उसने एसटीएस जवान से इंसास राइफल छीना और भागने की कोशिश की। इस दौरान जवान पर गोली चला दी।

इस अटैक में जवान घायल हो गया। इसके फौरन बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की और अमन साहू को ढेर कर दिया।

Related Posts