Crime

रांची के कोकर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत; 4 घायल*  

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* रांची के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे हुआ, जब जमशेदपुर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Related Posts