Regional

सारंडा के बंद माइंस खोलने की मांग, बेरोजगारी पर जताई चिंता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिचरण साण्डिल ने झारखंड सरकार से सारंडा जंगल में स्थित बंद माइंस को पुनः चालू करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एशिया के सबसे बड़े जंगल सारंडा में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा उपलब्ध है, लेकिन सरकार की उपेक्षात्मक नीति के कारण इनका आकलन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति के चलते झारखंड जैसे खनिज-समृद्ध राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी के कारण प्रदेश में भुखमरी, चोरी, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है।

 

साण्डिल ने कहा कि झारखंड के युवा रोजगार के अभाव में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। यदि सरकार सारंडा के बंद माइंस को खोलने की पहल करे, तो इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने सरकार से मांग की कि खनिज संपदा के सर्वेक्षण और बंद माइंस को पुनः चालू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं ताकि राज्य के युवाओं को उनके गृह राज्य में ही रोजगार मिल सके।

Related Posts