Crime

सिदगोड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट, हवाई फायरिंग कर हुए फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एआईडब्ल्यूसी स्कूल के पास रविवार रात करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तैयब अंसारी (35) और उनके पिता कलीम अंसारी को रोका और उनका बैग छीन लिया। लूट के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।

थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना के बाद तैयब और कलीम अंसारी ने सिदगोड़ा थाना में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। तैयब के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 

शराब दुकान में काम करते हैं तैयब

तैयब अंसारी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं और सिदगोड़ा में एक शराब दुकान में काम करते हैं। रविवार रात दुकान बंद कर वे अपने पिता के साथ बागुननगर स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान एआईडब्ल्यूसी स्कूल की गली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर हथियार दिखाते हुए बैग छीन लिया।

बैग में केवल शराब की बोतलें थीं

कलीम अंसारी ने बताया कि बैग में केवल दो बोतल शराब थी। संभवतः बदमाशों को लगा कि बैग में नकद रकम है, इसलिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Related Posts