बीएसपी झारखंड के प्रदेश सचिव तुरी सुंडी ने स्वास्थ्य और पारिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) झारखंड के प्रदेश सचिव सह पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रभारी तुरी सुंडी ने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर दी।
अपने इस्तीफे के पत्र में तुरी सुंडी ने बताया कि पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते वे पार्टी को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि लंबे समय तक प्रयासों के बावजूद वे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, मान्यवर कांशीराम और बहुजन महापुरुषों के अधूरे सपनों को झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में सफल नहीं हो सके, जिससे वे आहत और निराश महसूस कर रहे हैं।
तुरी सुंडी ने यह भी कहा कि आदिवासी समाज आज भी केवल “आदिवासियत” के मुद्दों तक ही सीमित है, और व्यापक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में अपेक्षित सोच का विकास नहीं हो सका। अब वे कुछ समय के लिए शांति और आत्ममंथन के लिए ‘शांति वन’ में एकांत में विचार करना चाहते हैं।
उन्होंने अपने इस्तीफे को स्वीकार करने की विनती की है।