Crime

गालूडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 किलो जावा महुआ नष्ट, शराब भट्ठियां ध्वस्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इस दौरान बाघुड़िया पंचायत के काशपानी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 800 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया और अवैध शराब बनाने की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया।

इस अभियान का नेतृत्व गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अवैध धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रखेगी। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है।

पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts