खाने के विवाद में नवदंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के बारेडीह गांव में मंगलवार शाम खाने को लेकर हुए विवाद में नवविवाहित दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर हालत में पोटका अस्पताल में भर्ती है।
घटना का विवरण:
मंगलवार शाम करीब 5 बजे गांव में सरहूल पर्व के अवसर पर डीजे की व्यवस्था की गई थी, जहां पूरा गांव एकजुट हुआ था। इसी दौरान नवविवाहित पिंटू सरदार और उसकी पत्नी शेफाली मुंडा के बीच खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आवेश में आकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया।
घर में मौजूद पिंटू सरदार की बहन ने जब यह देखा तो तुरंत ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पिंटू सरदार को बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी पत्नी शेफाली मुंडा, जो घर के बाहर जंगल में आत्महत्या करने गई थी, उसे नहीं बचाया जा सका।
प्रेम विवाह के बाद तीन महीने पहले हुई थी शादी
20 वर्षीय मृतका शेफाली मुंडा छोटा नागपुर कॉलेज, हातातरिंग की रहने वाली थी। उसकी और पिंटू सरदार की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। तीन महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया
बुधवार को मृतका का शव एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, आत्महत्या का प्रयास करने वाले पिंटू सरदार का इलाज फिलहाल पोटका अस्पताल में जारी है।