उपायुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन एवं आपूर्ति कार्यालय का किया औचक निरिक्षण,संचिकाओं, पंजियों को अद्यतन रखने के दिए निर्देश*

न्यूज लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा अनुभाजन कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया। इस दौरान उन्होने लम्बे समय से सस्पेंड पीडीएस संचालकों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए लाइसेन्स रदद् करने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
साथ ही पदाधिकारी से कर्मचारियों को आवंटित कार्यों की जानकारी ली, साथ ही स्वीकृत पद के तुलना में कर्मियों की उपलब्धता, कार्यों का बंटवारा और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही, इसके बारे में भी जाना।
निरीक्षण के क्रम में लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमिया पाई गई उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों, कर्मियों को निदेशित किया गया ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने।
उन्होने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अद्यतन प्रगति की जानकारी ली तथा संचालित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इस दौरान निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसओआर राहुल आनन्द व अन्य उपस्थित रहे।