Crime

आदित्यपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में शोक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना भगवती होम्स के समीप हुई, जहां तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई।

 

घटना का विवरण

 

मृतक की पहचान नगीनापुरी निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जेएच 05 सीएम 8068 नंबर की कार में सवार पवन कुमार देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान भगवती होम्स के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मातम

 

पवन कुमार के निधन की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वे शादीशुदा थे और उनके घर में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Posts