ब्रह्मर्षि पारिवारिक स्नेह सम्मान होली मिलन समारोह में जमकर अबीर -गुलाल के साथ होली खेली गई।*

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: युवा ब्रह्मर्षि समाज, धुर्वा की ओर से आयोजित स्वामी सहजआनंद परिसर धुर्वा में अध्यक्ष: पंकज कुमार की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह
का भब्य आयोजन किया गया था!
दीप प्रज्वलित कर शहर के प्रबुद्ध जन, गण-मान लोगों ने भगवान श्री परशुराम, बिहार केसरी श्री कृष्ण सिह, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र, एच.ई.सी.के सम्मानित मजदूर नेता एवं पूर्व विधायक स्व.डी.के. शर्मा आदि के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो पहली बार देखने को मिला !
शहर का जाना पहचाना हुआ नाम सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक जैसे क्षेत्रों में काफी सक्रिय रहने वाले समाज के अनेकों लोग उपस्थित थे! सभी ने अलौकिक महापुरुषों के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया! शहर के सभी क्षेत्रों से समाज के महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे!
पंकज कुमार एवं उनके सहयोगियों ने आने वाले लोगों को हृदय पूर्वक स्वागत करते हुए अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया! सभी ने गुलाल-अबीर लगाकर खूब झूमे!
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज कुमार ने सभी को अभिनंदन, अभिवादन एवं स्वागत किया! पंकज कुमार ने कहा किसी भी व्यक्ति का पहचान उसका आधार से होता है और हम सब का आधार श्री भगवान परशुराम, श्री कृष्णा सिह, रामधारी सिंह दिनकर एवं कैलाशपति मिश्र जिनका नाम आज भी मानस पटल पर अंकित है, जिनके बताए हुए मार्ग और दिखाया हुआ रास्ता पर हम सबों को चल कर सुदृढ़ एवं एकजुट होने की जरूरत है l
आयोजन में जिनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मुख्य संरक्षक – शिवकुमार सिंह, मनोज शर्मा, पूर्व विधायक, बबलू पांडे, एवं संजय पांडे विशिष्ट अतिथि-राजेश ठाकुर,मुनचुन राय, जटाशंकर चौधरी, सुमन कुमार शाही,आनदेश्वर कुमार, अनिल सिंह ( कुसई) अनिल शर्मा, बबलू शुक्ला,अनिल शर्मा, संरक्षक; गौतम सिंह कृष्ण मुरारी शर्मा, शैलेश ठाकुर ,योगेंद्र सिंह, प्रेम सागर सिंह, अरविंद कुमार सिंह ,नीरज कुमार ,,रामकुमार चौधरी एवं विपिन शर्मा महामंत्री राम सिंह, महेश कुमार युवा अध्यक्ष – साहिल कुमार सोनू, धीरेंद्र सिंह उर्फ बमबम, मिथिलेश राय, रामवोलकुंवर, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार, विनोद कुमार राय, हरिशंकर तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, विश्वनाथ कुमार , राघवेंद्र प्रियदर्शी, संजीव नयन, कमलेश शर्मा निर्मल ठाकुर, जितेंद्र सिंह, उमाकांत सिंह ,रवि शंकर ,देवता नंदन तिवारी, सीपू सिंह, विवेक कुमार राय, अवधेश सिंह ,केशव कुमार, नीरज कुमार ,मनोज कुमार चौधरी श्रवण कुमार ,जयप्रकाश शर्मा, रवि कुमार सिंह, मुरारी सिंह, प्रमोद कुमार छेदी, विकास कुमार ,अनिल सिकंदर, मालती सिंह, रेनू, अनु राय एवं सुप्रिया सिंह
पूरी तत्परता और कुशलता के साथ जिनका महत्वपूर्ण रूप से योगदान रहा l
अंत में पंकज कुमार ने शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से स्वेच्छा सहयोग करने वाले सभी बंधुओ को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया l