चाईबासा में रंगों और हास्य के संग होली हास्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की चाईबासा शाखा द्वारा होली पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य और उल्लासपूर्ण होली हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय पिलाई टाउन हॉल में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य होली के रंगों और हंसी-मजाक के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना था।
कार्यक्रम का आयोजन एस. आर. रुंगटा ग्रुप, रुंगटा माइंस टी एम टी बार एण्ड रोड के सौजन्य से हुआ, और यह कार्यक्रम संध्या 8 बजे से लेकर रात्रि 1 बजे तक चला।
मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष रमेश खिरवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पवन चाण्डक को कार्यक्रम संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। हास्य कवि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन कोल्हान के डी. आई. जी. मनोज रतन चौथे, पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी,
उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, असिस्टेंट कलेक्टर अर्नब मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संदीप अनुराग टोप्नो, एस. आर. रुंगटा ग्रुप के मुकुंद रुंगटा, और मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कवियों और श्रोताओं के बीच ताल-मेल बढ़ाने के लिए मंच का संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया। साथ ही, कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वंदना शुक्ला ने माँ सरस्वती की आराधना से की।
इस हास्य कवि सम्मेलन में हास्य, वीर रस और श्रृंगार रस का बेहतरीन संगम देखने को मिला। कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसी के फव्वारे में डुबो दिया, वहीं वीर रस और श्रृंगार रस से भी सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों और कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। कवि श्रद्धा शौर्य ने होली के रंगों पर कविताएँ प्रस्तुत की, “होली में होती है रंगों की बौछार रसिया, मिल खेलो रंग रंगों का त्योहार रसिया,” से श्रोताओं का दिल जीता। कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने अपनी कविताओं में जीवन के संघर्षों और विपरीत परिस्थितियों से जीतने की बातें साझा की। कवि संदीप शर्मा ने अपनी कविता “राम दो अक्षर हैं जिससे सारी सृष्टि है…” से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं अभय सिंह निर्भीक ने देशभक्ति की कविताओं से माहौल को देशप्रेम से भरा।
इसके अलावा, सुनील व्यास लाफ्टर चैंपियन ने हास्य के जरिए श्रोताओं को खूब हंसाया। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक जीवन की चुनौतियाँ और बच्चों की जिंदगी से जुड़ी मजेदार बातें उन्हें प्रेरित करती हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुकुंद रुंगटा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष रमेश खिरवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल मुरारका, सचिव रुपेश अग्रवाल, और संयोजक पवन चाण्डक समेत सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
अंत में, मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष ने कार्यक्रम के प्रायोजक एस. आर. रुंगटा ग्रुप और चाईबासा में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नन्दलाल रुंगटा और मुकुंद रुंगटा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी श्रोताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों और कवियों का धन्यवाद किया, जिनकी उपस्थिति और प्रस्तुतियों ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
यह कार्यक्रम न केवल होली के रंगों से भरपूर था, बल्कि सभी ने मिलकर एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समृद्धि की भावना को भी सुदृढ़ किया।