गम्हरिया में मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया में नकली और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गम्हरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कमलपुर गांव में छापेमारी कर एक मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां बरामद की गईं।
घर में चल रहा था नकली शराब का धंधा
बताया जा रहा है कि कमलपुर गांव निवासी झरी कैवर्त के घर में गोविंदा कैवर्त नामक तस्कर नकली शराब बनाने का अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, इस फैक्ट्री में स्थानीय स्तर पर ही शराब तैयार कर उसे विदेशी ब्रांड की बोतलों में पैक कर बेचा जाता था।
छापेमारी से पहले ही फरार हुआ मुख्य आरोपी
पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी गोविंदा कैवर्त मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती जारी
गम्हरिया थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है, ताकि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।