Regional

जमशेदपुर: मानगो में मिट्टी के बर्तनों की दुकान में लगी आग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने पाया काबू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के मानगो मुंसी मोहल्ला के पास सब्जी बाजार स्थित एक मिट्टी के बर्तनों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, होली के पर्व के कारण सभी दुकानें बंद थीं। बताया जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने दुकान के पास पड़े कचरे में आग लगा दी, जिससे आग फैलते हुए दुकान तक पहुंच गई और विकराल रूप धारण कर लिया।

हालांकि, गश्त पर मौजूद पीसीआर पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि शहर में आग लगने की यह दूसरी घटना है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Related Posts