पटमदा में स्प्लेंडर और बुलेट की आमने-सामने टक्कर, पांच लोग घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पटमदा थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर ग्रामीण बैंक पटमदा शाखा के समीप शुक्रवार शाम करीब 6 बजे दो बाइकों – स्प्लेंडर और बुलेट – की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान
स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक बोड़ाम थाना क्षेत्र के गेरूआ गांव के निवासी हैं। उनकी पहचान लखन सिंह (22), रमेश कर्मकार (21) और कार्तिक कर्मकार (30) के रूप में हुई है। वहीं, बुलेट पर सवार अनिमेष तिवारी (50), निवासी बालीगुमा, एमजीएम थाना क्षेत्र और उनके पीछे बैठे किशोर कृष्णा श्रीवास्तव (12), निवासी कुल्टी, पश्चिम बंगाल भी दुर्घटना में घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के अनुसार, गेरूआ निवासी युवक कांकीडीह महुलतल हाट से अपने घर लौट रहे थे, जबकि बुलेट चालक अनिमेष तिवारी कृष्णा श्रीवास्तव को छोड़ने के लिए पुरुलिया जा रहे थे। कृष्णा श्रीवास्तव पिछले दो महीने से बालीगुमा में रहकर पढ़ाई कर रहा था और होली की छुट्टी पर अपने घर कुल्टी लौट रहा था।
इलाज और प्रशासन की भूमिका
घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो मौके पर पहुंचे और अपनी सांसद निधि से संचालित एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा।
इस हादसे में कृष्णा श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य चारों घायलों के पैर टूट गए हैं। स्प्लेंडर चालक रमेश कर्मकार और बुलेट चालक अनिमेष तिवारी के सिर पर गंभीर चोटें हैं, और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटनास्थल पर हंगामा
घायलों की मदद के लिए पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, भाजपा नेता मुचीराम बाउरी समेत कई लोग पहुंचे और सभी को सरकारी एंबुलेंस व निजी वाहन की मदद से जमशेदपुर भेजने में सहयोग किया।
हालांकि, घटना के दौरान 108 एंबुलेंस नहीं होने और सरकारी एंबुलेंस के एक घंटे देर से पहुंचने पर नेताओं ने नाराजगी जताई। इसके अलावा, ममता वाहन संचालकों द्वारा पैसे की मांग करने पर भी आक्रोश जाहिर किया गया।
समस्या के समाधान के लिए बैठक का ऐलान
सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने ऐलान किया कि सोमवार को अस्पताल में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल वाहन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिया जाएगा।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।