परसुडीह: अधूरी सड़क निर्माण से परेशान लोग, ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित परसुडीह के शंकरपुर-सरजामदा सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा पिछले एक महीने से अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क का आधा हिस्सा खोद दिया गया है, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की बदहाल स्थिति से नाराज लोगों ने आज सुबह से ही सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं होता, वे सड़क से नहीं हटेंगे।
स्थानीय माझी की शिकायत: एंबुलेंस तक को हो रही दिक्कत
गांव के माझी राम हांसदा ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि टेंपो चालक भी सरजामदा जाने से बच रहे हैं। एंबुलेंस तक को यहां पहुंचने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार और उसके कर्मचारी लापता हैं, और कोई अधिकारी भी सुध लेने नहीं आ रहा। सड़क निर्माण के नाम पर सिर्फ खुदाई कर छोड़ दिया गया है, जिससे आम जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
सड़क हादसे में महिला की गई जान
टेंपो चालक दुर्गा चरण सोय ने बताया कि खराब सड़क के कारण पिछले दिनों उनकी मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि टेंपो चालकों को सरजामदा की ओर गाड़ी ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
ठेकेदार पर होगी कार्रवाई?
स्थानीय निवासी रमेश शर्मा ने कहा कि ठेकेदार लड्डू मंगोतिया ने सड़क को अधूरा छोड़कर लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है। रोजाना यहां हादसे हो रहे हैं, लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस सड़क से रोजाना हजारों स्कूली बच्चे गुजरते हैं, जिनकी सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर प्रशासन की उदासीनता चिंता का विषय है। सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है, और यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।