राजधानी रांची में होली के दिन चुटिया और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो युवक का खून से लथपथ मिला शव…! हत्या की आशंका.. जांच में जुटी है पुलिस*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं। होली के दिन हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना थाना क्षेत्र बहु बाजार के पास स्थित बनास तालाब के पास हुई। जहां पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गई हैं। तालाब के सीढ़ी पर खून से लतपथ युवक शव को मिला सूचना मिलने के बाद मौके पर चुटिया थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान दीपक दुबे के रूप में हुई है। युवक कोकर इलाके में किराये के मकान में रहता था। मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला है। मृतक दीपक दुबे के रिश्तेदार चुटिया इलाके में रहते हैं। सूचना मिलने के बाद बाद मृतक के बहनोई और अन्य लोग पहुँचे। जिन्होंने ने मृतक की पहचान दीपक दुबे (34 वर्ष) पिता – स्व. सीताराम दुबे, ग्राम सोलड़िया, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर वर्तमान में कोकर इलाके में किसी कपड़ा दुकान में काम करता था, कोकर इलाके में ही रहता था। पहले चुटिया क्षेत्र में ही रहता था।
इधर पुलिस को आशंका है नशा करने के दौरान हुए विवाद में हत्या हुई है। पुलिस अन्य विन्दुओं पर मी जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी मी पुलिस खंगाल रही है। हत्या में शामिल लोगों की पहचान में पुलिस जुट गई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह तालाब के किनारे मॉर्निंग वीक कर रहे लोगों की नजर तालाब के किनारे सीढ़ी पर युवक का शव देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव मिलने की सूचना के बाद मौके सिटी डीएसपी कैयौ रमन, चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और जाँच के बाद शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सिटी डीएसपी ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरन्त पुलिस पहुँच गई। सम्भवता घटना देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से आनकारी ली आ रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। कुछ लोगों से थाना में पूछताछ बल रही है।
वहीं थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि बनस तालाब के पास खून से लतपथ एक युवक का शव पड़ा है। तुंरात मौके पर पुलिस पहुंच कर आंच शुरू की है। हत्या सहित अन्य विंदुओं पर आंच जारी है। सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की आ रही है। युवक कोकर से चुटिया बनस तालाब के पास कैसे आया या किसी ने बुलाया है। आंच की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
बता दें जिस अगह युवक का शव मिला है। बगल में करीब आठ फिट का चबूतरा है। आशंका ये भी जताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक चबूतरे पर बैठा होगा। रात में अचानक गिर गया। और नीचे सौड़ी के साइड सिर टकरा गया होगा। जिससे ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो गया हो। युवक के सिर के एक तरफ चोट के निशान है। हालांकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आंच शुरू कर दी है।
*कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या…*
इधर राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरगंज के पास भी एक युवक की देर रात कर दी गई है। वहाँ भी पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद सुबह कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी सहित थाना के पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की गई है। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। कोतवाली डीएसपी ने बताया कि जिस युवक की हत्या हुई है वे स्थानीय है। कचड़ा चुनता था। सम्भवतः पीने के दौरान हत्या की गई है। जांच जारी है।