Crime

_64 साल की बुजुर्ग महिला की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या, गेंहू के खेत में मिला शव_

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 64 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. गेंहू के खेत से शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है. बुजुर्ग के चेहरे पर दांत काटने और सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

घर से मवेशी चराने निकली थी महिला: वहीं ग्रामीणों ने जब खेत में शव देखा तो स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को जानकारी दी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है. घटना के संबंध में पीड़ित बेटे ने बताया कि उसकी मां रोज की तरह बीते कल मवेशी के लिए चारा लाने निकली थी, काफी देर होने के बाद जब वो वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई.

“मां रोज की तरह कल शाम को भी मवेशी के लिए चारा लाने गई थी, जब देर तक घर नहीं पहुंची तो पापा और मैं ढूंढने निकले. जिस तरह से मां का शव गेंहू के खेत से मिला है, उससे लगता है कि मां के साथ गलत किया गया और विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है.”-मृतका का बेटा

गोतिया से थी पुरानी रंजिश!: बता दें कि महिला का शव गांव से 500 मीटर दूर खेत से बरामद किया गया है. परिजनों ने यह भी कहा कि गोतिया के बीच पुरानी रंजिश चल रही है लेकिन किस बात की रंजिश चल रही है इस बारे में उन्होंने खुलकर कुछ भी नहीं बताया है. वहीं हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

“घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.”- गोपाल कृष्ण, हिलसा डीएसपी 2, नालंदा

Related Posts