Uncategorized

बड़ी खबर : गिरिडीह में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 बच्चों की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव में एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी है। घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। यहां पिता ने अपनी 2 बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी (36), 2 बेटी आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने बताया ने पिता ने पहले अपने तीनों बच्चों की हत्या कर दी फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जल्द ही जांच के बाद घटना के कारणों का पता लगा लेगी।

Related Posts