Crime

जमशेदपुर: कट्टा लहराते पकड़ा गया युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस ने शुक्रवार रात सोनारी कुम्हारपारा निवासी मनोज यादव को हथियार लहराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का जिंदा कारतूस और एक काले रंग की हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रात करीब 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि धतकीडीह बी ब्लॉक क्षेत्र में एक युवक मोटरसाइकिल पर कट्टा लहराते हुए घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध युवक का पीछा किया। भागने के दौरान सीएच एरिया स्थित हनुमान मंदिर के पास उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गिरकर जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें उसके पास एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला।

पूछताछ में उसकी पहचान सोनारी कुम्हारपारा निवासी मनोज यादव के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का संदेश गया है और पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की योजना बना रही है।

Related Posts