Regional

महिला सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम ने कप पर किया कब्जा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड बोकारो इस्पात संयंत्र गुवा अयस्क खान द्वारा सीएसआर के तहत गुवा महिला समिति द्वारा आयोजित महिला नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 महिला टीमों ने भाग लिया। फाइनल में पहुंचे सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम और महिला कैलाश नगर टीम। कैलाश नगर टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम ने कुल 7 ओवर में दो विकेट खोकर 48 रन बनाया। वहीं कैलाश नगर टीम ने 48 रन का पीछा करते हुए कुल सात ओवर में तीन विकेट खोकर मात्र 37 रन बनाकर ही सिमट गया। और यह जीत सहचरी ग्रुप ने हासिल कर लिया। खेल से पूर्व मुख्य अतिथि गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर एवं विशिष्ट अतिथि उड़ीसा क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पूर्णिमा राय, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

खेल के अंत में विजेता सहचरी ग्रुप कल्याण नगर टीम एवं उड़ीसा क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पूर्णिमा राय ने कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपविजेता कैलाश नगर टीम को कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय गयाा। इस पूरे खेल में अंपायरिंग कमलजीत सिंह एवं विजय कुमार दास का सहरनीय योगदान रहा। साथ ही कॉमेंटेटर में सेल के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

इस दौरान मौके पर कमल भास्कर, स्मिता भास्कर, कविता देवांगन, श्वेता सिंहा, सुजाता बनर्जी, शालू कुमार, पालकी सरकार, नीली दास, लिली भंज, मानसी दास, जयश्री नंदकोलियर, गीता आनंद, पूर्णिमा राय सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts