Regional

नागपुर से जमशेदपुर पहुंचे दो रॉयल बंगाल टाइगर, वन्यजीव उद्यान में बढ़ी रौनक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में पशु आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत दो रॉयल बंगाल टाइगर 18 घंटे की लंबी यात्रा के बाद 13 मार्च को जमशेदपुर पहुंचे। इन टाइगर को नागपुर से टाटा स्टील वन्यजीव उद्यान (TSZP) में लाया गया है, जहां उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। इस विनिमय कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर की ओर से एक जोड़ी अफ्रीकी ग्रे तोते नागपुर भेजे गए थे।

 

टाइगर के आने से वन्यजीव उद्यान में बढ़ी हलचल

 

टाटा स्टील वन्यजीव उद्यान के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दो रॉयल बंगाल टाइगर आने के बाद यहां की चहल-पहल बढ़ गई है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इससे उद्यान में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है।

सुरक्षित तरीके से ट्रक से लाया गया

 

नागपुर से टाइगर को विशेष ट्रक में लाया गया, जिसमें उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। 18 घंटे की इस लंबी यात्रा के दौरान निगरानी टीम लगातार उनकी देखरेख करती रही। जमशेदपुर पहुंचने के बाद उन्हें बाड़े की कोठरी में रखा गया है, ताकि वे नए वातावरण में ढल सकें।

वन्यजीव उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इन टाइगर को पर्यटकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, लेकिन फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है ताकि वे पूरी तरह अनुकूलित हो सकें।

Related Posts