Crime

एनएच 33 पर सड़क हादसे में मजदूर की मौत, बेटा और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा मोड़ के पास एनएच 33 पर रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटाचिड़का टोला कदमडीह निवासी रवि महतो (52) के रूप में हुई है। वहीं, उनका पुत्र राजीव महतो और पड़ोसी सुरेश मुदी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

साप्ताहिक हाट जाते समय ट्रेलर ने मारी टक्कर

 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद ने बताया कि रवि महतो, उनका पुत्र राजीव और पड़ोसी सुरेश तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर डोबो होते हुए चिलगु साप्ताहिक हाट जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने शहरबेड़ा मोड़ के पास उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत

 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान रवि महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बेटे राजीव महतो और पड़ोसी सुरेश मुदी की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

 

ट्रेलर जब्त, चालक हिरासत में

 

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी और बहू का रो-रोकर बुरा हाल

 

रवि महतो सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो गांव में अपनी पत्नी, बेटा और बहू के साथ रहते थे और एक ईंट भट्टा में मजदूरी करते थे। उनके बड़े बेटे की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उनकी बहू अपनी इकलौती बेटी के साथ धादकीडीह स्थित मायके में रह रही है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

घायल पड़ोसी भी मजदूर, माता-पिता ईंट भट्टे में काम करते हैं

 

घायल सुरेश मुदी भी मजदूरी करते हैं और उनकी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके माता-पिता बोड़ाम के कांकीडीह स्थित ईंट भट्टा में काम करते हैं। हादसे के बाद सुरेश की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में पहुंच गए हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

शोक में डूबा गांव, प्रशासन से मुआवजे की मांग

 

इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और दोषी ट्रेलर चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक से पूछताछ जारी है।

Related Posts