आदित्यपुर में तेज आंधी-तूफान से मोबाइल टावर गिरा, घर क्षतिग्रस्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर ग्वालापाड़ा में सोमवार शाम आए तेज आंधी-तूफान से एक मोबाइल फोन टावर गिर गया, जिससे एक घर को भारी क्षति पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक तेज हवा और तूफान उठा, जिसके चलते सेवानिवृत्त टाटा स्टील कर्मी बीएन प्रसाद के घर के सामने स्थित मोबाइल टावर तेज झटकों से टूटकर उनके घर की बालकनी और रेलिंग पर आ गिरा। इस घटना में बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोई भी बालकनी में मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान जाने से बचाव हो गया।
बीएन प्रसाद ने बताया कि तूफान से पहले ही उन्होंने अपनी कार को गैरेज में खड़ा कर दिया था, जिससे वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मोबाइल टावर एक खाली पड़े प्लॉट में लगाया गया था, लेकिन तेज आंधी के कारण वह कमजोर पड़ गया और गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कमजोर टावरों की जांच की जाए ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।