Crime

सेना और पुलिसकर्मी आमने-सामने:सैनिक सूरज राय के आचरण पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन की कड़ी निंदा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में पूर्व सैनिक पिटाई प्रकरण में अब मामला और अधिक तुल्य पकड़ लिया है जिसके कारण सोमवार को सेना के अधिकारियों ने उपायुक्त को अपने पूर्व सैनिक की पिटाई प्रकरण मामले में लिखित शिकायत की और सेवानिवृत्त सैनिकों ने प्रदर्शन भी किया था।

जिसके कारण डीआईजी ने जांच शुरू कर दिया।वहीं अब झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी भी जुगसलाई पुलिस के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।इस संबंध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन, शाखा जमशेदपुर ने भारतीय सेना के जवान सूरज राय के आचरण की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सूरज राय का रवैया भारतीय सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और उनके द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की गई मारपीट निंदनीय है।

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चंद्र उरांव ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान झारखंड पुलिस तहे दिल से करती है, लेकिन सूरज राय का आचरण न केवल सेना की छवि को धूमिल करता है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सूरज राय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। जब वे अवकाश पर रहते हैं, तब आम जनता के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट जैसी घटनाओं में संलिप्त रहते हैं।

 

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि जब पुलिस ने सूरज राय पर उचित कानूनी कार्रवाई की, तो कुछ पूर्व सैनिकों ने थाना एवं उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया। इसे भारतीय सेना की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास बताते हुए एसोसिएशन ने इसकी निंदा की और कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा एक अपराधी प्रवृत्ति के जवान का समर्थन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

पुलिस एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के मनोबल को तोड़ने की कोशिशों का विरोध करते हुए जमशेदपुर पुलिस के कार्यों की सराहना की और यह विश्वास दिलाया कि पुलिस भविष्य में भी आम जनता के हित में कार्य करती रहेगी।

Related Posts