तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल घूस लेते गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:तमाड़ प्रखंड के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ₹10,000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभिजीत चैल पर जन-वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों से अवैध वसूली करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, तमाड़ थाना क्षेत्र के धनंजय साहू ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनके नाम से पैतृकगांव परसा में 1989 से सरकारी जन-वितरण प्रणाली की दुकान संचालित हो रही है। वर्तमान में तमाड़ प्रखंड में अभिजीत चैल आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और वे पीडीएस दुकानदारों से हर महीने ₹3,000 की रिश्वत मांगते हैं।
शिकायत में धनंजय साहू ने बताया कि अभिजीत चैल 8 मार्च को उनकी दुकान आए और पीडीएस दुकान चलाने के लिए ₹20,000 रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाया। योजना के तहत जब धनंजय साहू ने ₹10,000 घूस दी, तो एसीबी की टीम ने अभिजीत चैल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पीडीएस दुकानदारों में राहत और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है, जो सरकारी योजनाओं में घूसखोरी करते हैं। एसीबी ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी अवैध वसूली करता है, तो वे इसकी सूचना तुरंत दें ताकि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई हो सके।