Regional

आदित्यपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण आयोजन पर हुआ निर्णय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आदित्यपुर एस-टाइप स्थित श्री श्री हनुमान गढ़ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी ने की, जिसमें आदित्यपुर-एक, आदित्यपुर-दो, गम्हरिया और कांड्रा क्षेत्र के रामनवमी अखाड़ा समिति के लाइसेंसधारी एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में श्री रामनवमी का आयोजन 6 अप्रैल को तथा विसर्जन जुलूस 7 अप्रैल को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर सहमति बनी। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन अलग-अलग स्थानों – आदित्यपुर फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर-दो जागृति मैदान एवं गम्हरिया कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय समिति की देखरेख में अखाड़ा खेल प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

 

समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर ने बैठक में जानकारी दी कि केंद्रीय समिति का विस्तार कर नए लोगों को जोड़ा जाएगा। साथ ही, जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा प्रस्तुत खेल प्रदर्शन, झांकियों एवं अनुशासित जुलूसों के आधार पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शीघ्र संपन्न कराने की भी बात कही गई।

 

इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास, भगवान सिंह, प्रकाश मेहता, ब्रजेशपति तिवारी, अमृत महतो, सूरजलाल महतो, विशू महतो, सतीश शर्मा, भुगलू सोरेन, सरोज सिंह, अजय महतो, मनोज चौधरी, महेश कुमार, कमल महतो, अजय कुमार सिंह, बंटी सिंह, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार, रामविनय शर्मा, मुन्ना सिंह, सुनील सिंह, लालू सरदार, सुभाष खेमका, अनुराग सिंह, राहुल राय, रूपेश गोराई, अरविंद यादव, धनंजय स्वर्णकार, सोनू सिंह, अरुण महतो एवं अनिल कुमार सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में समिति के महासचिव श्रीराम ठाकुर ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Related Posts