सीआरपीएफ दिवस पर सीआरपीएफ की डी-26 वीं बटालियन द्वारा किरीबुरु में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुवा में 19 मार्च को सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ की डी-26 वीं बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार तथा इंस्पेक्टर अंजु कुमार सिंह, इंस्पेक्टर एस.पी. सिंह, इंस्पेक्टर एल.आर. डुंगडुंग और सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार की देखरेख में सारंडा सुवन छात्रावास, किरीबुरु में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत छात्रावास में रह रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चों को खेलकूद और शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
बच्चों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट, स्कूल बैग, कॉपियां, ज्योमेट्रिक बॉक्स, पेंसिल, पेन, चौकलेट आदि प्रदान किए गए, जिससे उनकी पढ़ाई और खेल संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें। सारंडा सुवन छात्रावास में सारंडा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों से आने वाले अत्यंत गरीब 88 बच्चे आवासीय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इन बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की ओर से यह पहल की गई।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ आंतरिक सुरक्षा ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए भी तत्पर है।
इस तरह के कार्यक्रमों से जरूरतमंद बच्चों को न केवल सहायता मिलती है, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ती है। इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी।