चांडिल हत्याकांड: पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयुक्त हथियार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल पुलिस ने दिलीप गोराई हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने बताया कि मामले में आरोपी सुमित सोलंकी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसके दौरान उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 13 जनवरी को चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में घुसकर स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने 18 जनवरी को मुख्य आरोपी राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बीते 18 मार्च को न्यायालय के आदेश पर सुमित सोलंकी को रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने हथियार की जानकारी दी। पुलिस ने इस खुलासे के आधार पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुमित सोलंकी को दोबारा न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अपराध से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके।