Crime

चार साल तक करता रहा शोषण, शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए 55 वर्षीय सफरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया। आरोपी पर लगातार चार साल तक पीड़िता का यौन शोषण करने, धमकाने, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात सफरुद्दीन अंसारी से हुई थी, जब वह अविवाहित थी। इस दौरान आरोपी ने उसे डराकर और धमकाकर लगातार दुष्कर्म किया। समय बीतने के बाद पीड़िता की शादी हो गई और वह अपने ससुराल कुडू थाना क्षेत्र के पक्षमी क्षेत्र के एक गांव चली गई, लेकिन सफरुद्दीन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। शादी के बाद भी वह महिला से जबरन संबंध बनाता रहा।

पीड़िता के अनुसार, 16 मार्च को सफरुद्दीन अंसारी ने उसे रांची रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया और वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 18 मार्च को वह दोबारा महिला के घर पहुंच गया। गांववालों को जब सफरुद्दीन के इस घिनौने कृत्य की भनक लगी, तो उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कुडू थाना पुलिस ने आरोपी सफरुद्दीन अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 35/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया है। इस जघन्य अपराध के खुलासे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके।

Related Posts