Crime

चिड़िया क्षेत्र में भालू ने 45 वर्षीय रतन सामद पर किया आक्रमण, उपचार के बाद पीडित स्वस्थ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सारंडा के वन क्षेत्र में लग रहे आग ने जानवरों का जीवन जीना दूभर कर दिया है। आग लपट से तड़पते हुए जानवर अब अपने बचाव हेतु सारंडा के जंगलों से बाहर सड़कों व नह नदी तट देखें जा सकते हैं । इसी क्रम में 20 मार्च को 45 वर्षीय रतन सामद पर चिड़िया क्षेत्र के तीनसीमन नामक स्थान पर बह रहे नदी के पानी से नहाने गए रतन सामद

जंगली भालू ने आक्रमण कर दिया ।

जंगली भालू ने दाहिने हाथ से कुछ गोश्त (मांस) का टुकड़ा .निकाल लिया । पीड़ित रतन सामद

किसी तरह से तेजी से भागते हुए अपने प्राण को बचा लिया । पीड़ित की बुनियादी चिकित्सा स्थानीय सेल चिड़िया चिकित्सालय में वरीय चिकित्सक डॉ राजकुमार एवं डॉ सक्षम तथा चिकित्सालय की टीम द्वारा कर उसे स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।

वरहाल पीड़ित खतरे से बाहर एवं ठीक ठाक है।।मौके पर मनोहपर वन विभाग के नंद किशोर प्रसाद एवं बलराज महतो ने सेल चिड़िया चिकिसालय में पीड़ित रतन सामद का हाल चाल पूछ राहत राशि प्रदान की ।

क्षेत्र के लोगों के अनुसार वर्तमान में सारंडा के वन क्षेत्र से जानवरों का निकलना व सामान्य रूप से सड़कों पर आ जाना एक साधारण सी बात हो गई है । बढ़ते हुए भीषण गर्मी एवं भूख,जानवरों की एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में देखने को मिल रही है ।

Related Posts