Crime

गिरीडीह में शातिर महिला चोर ने 24 घंटे में तीन जगहों पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, ऐसे पकड़ी गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरीडीह जिले के पचंबा थाना पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को पुलिस ने सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मनीषा कुमारी ने 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के पर्स और झोले से नगदी और जेवरात की चोरी कर ली थी।

 

*गिरीडीह : 24 घंटे में तीन जगहों चोरी की वारदात*

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कोलकाता बाजार मॉल से शमा प्रवीण के पर्स से 9,500 रुपये चुराए। मुस्कान कलेक्शन से रूही प्रवीण के दस हजार रुपये नगद और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इलाहाबाद बैंक में गुड़िया देवी के पर्स से बीस हजार रुपये की चोरी की।

*गिरीडीह : सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई*

 

शिकायत के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

इसके बाद महिला पकड़ में आई। इसके बाद पचंबा थाना क्षेत्र के परियाना निवासी मनीषा कुमारी को सुग्गासार से गिरफ्तार किया गया।

Related Posts