हजारीबाग के उरीमारी में उग्रवादियों का तांडव: CCL कर्मी को गोली मारी, JCB में आगजनी और तोड़फोड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में उग्रवादियों ने बीती रात आतंक का तांडव मचाया। उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण न्यू बिरसा कोल डिपू में हमला कर एक CCL कर्मी को गोली मार दी, वहीं एक JCB को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो अन्य JCB और तीन हाइवा में भी तोड़फोड़ की गई।
हमले की पूरी घटना:
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात उग्रवादी अचानक न्यू बिरसा कोल डिपू पहुंचे और वहां करीब पांच राउंड फायरिंग की। इसी दौरान एक CCL कर्मी को पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद हमलावरों ने निर्माण कार्य में लगी एक JCB को जला दिया और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और करीब 10 संदेही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उग्रवादी हमले से दहशत:
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और कोल डिपू में काम करने वाले मजदूरों में भय व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।