एनएच-18 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-18 के मनिकाबेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दोलकी गांव निवासी 65 वर्षीय जमशेद के रूप में हुई है। वह पेशे से खस्सी बेचने का काम करता था और रोज की तरह गुरुवार सुबह अपनी दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर धालभूमगढ़ थाना के एएसआई फिलिप कुजूर और पेट्रोलिंग टीम-4 के एएसआई अर्जुन नायक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच जारी है।