रामगढ़ में उग्रवादियों का तांडव, उरीमारी न्यू बिरसा परियोजना में लगे JCB को किया आग के हवाले, फायरिंग में एक CCL कर्मी घायल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में लेवी के लिए उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया है। हथियार से लैस उग्रवादियों ने पहले पांच राउंड फायरिंग की और उसके बाद कोल डिपो में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। वहीं दो जेसीबी सहित तीन हाईवा में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सीसीएल कर्मी के पैर में जाकर लगी, घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी रामकुमाराम को लगी तो वे पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को आते थे उग्रवादी वहां से फरार हो गये। पूरे मामले में उरीमारी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची जिला के हिंदेगीर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लिया और पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।