साकची हाई स्कूल को ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड ने 13.30 लाख रुपए का दिया अनुदान*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित साकची हाई स्कूल में ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड कंपनी ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत बृहस्पतिवार को स्कूल प्रबंधन को 13 लाख 30 हजार रुपए का अनुदान दिया। यह राशि स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए दी गई है।
इस अवसर पर ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड के सीएमडी और साकची हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, निदेशक मंडल के सदस्य श्यामली मुखर्जी, बिप्लव मुखर्जी, मौमिता मुखर्जी और श्याम सुंदर ने स्कूल प्रबंधन समिति को चेक सौंपा।
विकास मुखर्जी ने बताया कि बीते तीन वर्षों में ऑटो प्रोफाइल कंपनी द्वारा स्कूल विकास कार्यों के लिए कुल 55 लाख रुपए का सहयोग दिया जा चुका है। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों (एलुमनी) और जमशेदपुर के कॉरपोरेट घरानों से स्कूल के विकास कार्यों में आगे आने की अपील की।
साकची हाई स्कूल में वर्तमान में हिंदी और बंगला माध्यम से पढ़ाई होती है, लेकिन आगामी दिनों में अंग्रेजी माध्यम भी शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव देवदास विश्वास, उपाध्यक्ष प्रवीर चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष अजय चक्रवर्ती, प्रधानाध्यापक प्रणब कुमार घोष, पूरबी घोष, कौशिक डे, कुणाल कर, शांतनु बोस, सुभेंदु विश्वास, शिवानी घोष, सुब्रतो सहित स्कूल के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।