Crime

उलीडीह में करोड़ों की चोरी का खुलासा, पत्नी ने खुद रची थी साजिश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी में बुधवार देर रात करोड़ों की चोरी की सूचना से सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस जांच में यह मामला फर्जी निकला। मकान मालिक मोहम्मद अखलाक खान द्वारा दर्ज कराई गई चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो परिजनों के बयान बार-बार बदलते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरी सच्चाई सामने आई।

पत्नी ने खुद बेचे गहने, चोरी का रचा स्वांग

 

जांच में खुलासा हुआ कि अखलाक खान की पत्नी 2021 से ही गहने बेच रही थी, जिसकी जानकारी खुद अखलाक को भी नहीं थी। वह इन पैसों को अपने मायके भेजती थी और कुछ रकम अखलाक के इलाज में खर्च करती थी। धीरे-धीरे लाखों रुपये के गहने बेचे जा चुके थे। जब घर में गहने कम होने लगे, तो चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी गई।

 

पुलिस जांच में पता चला कि अखलाक खान पहले खाड़ी देश में काम करते थे, लेकिन खराब तबीयत के चलते अब शहर में ही रहते हैं। उनकी पत्नी ने साकची में गहने गिरवी रख दिए और फिर चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी।

 

अखलाक ने खुद वापस ली शिकायत

 

जब पुलिस को सच्चाई का पता चला, तो अखलाक खान ने खुद थाने में लिखित बयान दिया कि वे मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहते। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में अब तक किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

 

इलाके में फैली थी दहशत

 

इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया था। चोरी की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद मामला पूरी तरह से साफ हो गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से सीख लेकर लोग बिना जांच-पड़ताल के अफवाह न फैलाएं और वास्तविक मामलों की ही रिपोर्ट करें, ताकि संसाधनों का सही उपयोग हो सके।

Related Posts