बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो नक्सली ढेर
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मार गिराए गए। सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को वहां भेजा गया। जवानों को आता देख नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।
इस इलाके में पहले भी पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने यहां 31 नक्सलियों को मार गिराया था। माना जा रहा है कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस जल्द ही और बड़ी कार्रवाई कर सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता रहा है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।