Regional

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, ई-केवाईसी सप्ताह को सफल बनाने के दिए निर्देश* 

 

न्यूज लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल आनंद एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने सभी पणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, धोती-साड़ी लुंगी वितरण सहित अन्य विभागीय योजनाओ में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 21 मार्च से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान सभी छूटे हुए कार्डधारियों का ई-केवाईसी किया जाना है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को ई-केवाईसी सप्ताह को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अबतक 65 फीसदी कार्डधारियों का ई-केवाईसी हुआ है, इसे अभियान के दौरान शत प्रतिशत करें।

वहीं 25 मार्च तक धोती साड़ी लुंगी वितरण शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। साथ ही एन.एफ.एस.ए एवं ग्रीन कार्ड लाभुकों के लिए डोर स्टेप डिलिवरी अनिवार्य रूप से 5 अप्रैल तक किए जाने का सख्त निदेश संबंधितों को दिया गया।

Related Posts