Crime

अपराधियों के जानलेवा हमला से घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:चतरा में अपराधियों के हमले से घायल युवक की मौत हो गई है. मौत रांची में ईलाज के दौरान शुक्रवार सुबह हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दीभा मुहल्ला में मातम छाया हुआ है. अपराधी पुलिस के गिरफ्त से फिलहाल बाहर है. बता दें कि शहर के मेन रोड में जामा मस्जिद के समीप गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे दीभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) गंभीर रूप से घायल हो गया था. तत्काल सदर पुलिस व आम लोगों ने उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहां से भी रेफर कर दिया गया. परिजन हजारीबाग में आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ देर इलाज करने के बाद रांची रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अंकित स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर से घर लौट रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने जामा मस्जिद के पास रोक कर लोहे के रड, फाइटर, चाकू समेत अन्य चीजों से मारकर अधमरा कर दिया था, इसके बाद अपराधी फरार हो गए थे. पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. घटना के बाद मेन रोड में अफरा तफरी मच गई थी. जामा मस्जिद के पास घटना होने से सांप्रदायिक दंगा की अफवाह आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई थी, जिसके कारण बाजार में तुरंत सन्नाटा पसर गया.

ईद बाजार करने आए लोग जैसे तैसे अपने घर लौटे. दुकानदार दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए थे. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई हैं. गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Related Posts