Crime

गोविंदपुर फायरिंग केस का खुलासा, आरोपी तुषार कर्मकार गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर के प्रकाशनगर स्थित गरुड़बासा में 17 मार्च को हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी तुषार कर्मकार (19) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को 17 मार्च को फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद 18 मार्च को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार रात खैरबनी फुटबॉल ग्राउंड के पास कैनाल के पास से तुषार को गिरफ्तार किया।

 

तुषार कर्मकार मृतक शंभू लोहार का रिश्तेदार और फुफेरा भाई है। पुलिस जांच में पता चला कि 1 जनवरी से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। 17 मार्च को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर तुषार ने शंभू कुमार पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल शंभू को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी तुषार के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त गोली का खाली खोखा मनपीटा साईं मंदिर के पास से बरामद किया। साथ ही घटनास्थल से एक बंदूक और कुछ गोलियां भी जब्त की गईं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Posts