गुवा थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गुवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने छापामारी कर विकास सिंह और मंजू खातून को रंगे हाथों पकड़ा, जब वे मोटरसाइकिल को गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गुवा थाना में कांड संख्या 15/25 दिनांक 20 मार्च 2025 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में मोटरसाइकिल संख्या—ओडी 09C 4403 की चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई, जिसने 21 मार्च 2025 को कार्रवाई करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल को लालजी हाटिंग स्थित स्क्रैप टाल से बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने विकास सिंह और मंजू खातून को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जब वे गैस कटर की मदद से मोटरसाइकिल के पुर्जे अलग कर रहे थे।
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विकास सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से ही काफी लंबा है। उसके खिलाफ गुवा (बड़ा जामदा) थाना कांड संख्या 06/21, 34/21, 35/21 और 36/21 सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। वहीं, दूसरी आरोपी मंजू खातून भी पहले से पुलिस की निगरानी में थी। उसके खिलाफ गुवा थाना कांड संख्या 13/23 में चोरी का मामला दर्ज था, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
छापामारी टीम ने घटनास्थल से गैस कटर और मोटरसाइकिल संख्या—OD 09C 4403 बरामद की, जिसका साइलेंसर पाइप और गार्ड कटा हुआ पाया गया। इस पूरे अभियान में पुलिस निरीक्षक किरीबुरू अंचल बमबम कुमार, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पु.अ.नि. विनीता कुमारी (महिला थाना प्रभारी, किरीबुरू), गुवा थाना पु.अ.नि. बबन कुमार और सशस्त्र बल शामिल रहे।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी गई अन्य गाड़ियों का क्या हुआ और क्या इस गिरोह के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।