Uncategorized

न्यू कैम्प में बिजली आपूर्ति बहाल, 50 परिवारों को मिली राहत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।मेघाहातुबुरु स्थित न्यू कैम्प आवासीय क्षेत्र में सेल प्रबंधन द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बिजली आने से वहां रहने वाले लगभग 50 परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय कार्य के लिए सीजीएम आर.पी. सेलबम, मजदूर नेता सह झामुमो जिला कमिटी सदस्य रामा पांडेय, जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पूर्व मुखिया आलोक तोपनो, उप मुखिया शमशाद आलम सहित अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने न्यू कैम्प में अवैध रूप से रह रहे परिवारों की बिजली आपूर्ति दो दिन पहले काट दी थी,

जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीजीएम आर.पी. सेलबम से बातचीत की, लेकिन समाधान नहीं निकला। बिजली कटने से परेशान बस्तीवासियों ने 19 मार्च को एपेक्स कार्यालय का घेराव किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद 20 मार्च को मजदूर नेता रामा पांडेय, जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, आलोक तोपनो और शमशाद आलम ने सीजीएम से मुलाकात की। वार्ता सकारात्मक रही और सीजीएम ने कुछ शर्तों के साथ तत्काल बिजली बहाल करने का आदेश दिया।

मजदूर नेता रामा पांडेय ने सीजीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे मानवता की मिसाल हैं। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने बिजली के बदले मीटर लगाकर उचित शुल्क लेने की बात कही है, जिस पर आगे चर्चा होगी।

वहीं, जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने सरकार से अपील की है कि न्यू कैम्प में झारखंड सरकार की बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोग सेल प्रबंधन की बिजली चोरी करने को मजबूर न हों। फिलहाल बिजली बहाल होने से न्यू कैम्प के निवासियों ने राहत की सांस ली है।

Related Posts