राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में राष्ट्रीय मुँख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्यसंस्थानों में मुँख स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सिविल सर्जन डॉ. सुशान्तो कुमार माझी की अध्यक्षता में एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भारती मिंज उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर शिवचरण हंसदा, जिला नोडल पदाधिकारी,एन ०सी०डी, डॉ. मीना, दंत चिकित्सक डॉक्टर सुजाता के नेतृत्व में दिनांक 20 मार्च 2025 को नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज सदर अस्पताल चाईबासा के परिसर में रोकथाम एवं उपचार को लेकर जानकारी दी गई I इस वर्ष विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस की थीम “ स्वस्थ मुहँ ही स्वाथ्य मन है ” के आधार पर आयोजन किया गया हरसाल पूरी दुनिया में 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ताकि जनमानस मौखिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्यायों के प्रति जागरूक बने एवं आपने मुख तथा दातों का ख्याल रखें I साथ ही पूर्वाह्न में आम जनमानस को जागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था
सिविल सर्जन डॉ. सुशान्तो कुमार माझी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दांतों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है उहोंने “Prevention is better than cure” पर फोकस करते हुए बताया कि बीमारी को बढ़ने से पहले रोकथाम करना सुनिश्चित करें I मौखिक स्वास्थ्य सेवा सदर अस्पताल चाईबासा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त या रियायती दंत जांच और सफाई की पेशकश की जाती है । मुंह की स्वच्छता को अनदेखा न कर रहे हैं। ओरल हेल्थ का ध्यान न रखना सिर्फ दांतों और मसूड़ों की सेहत तक ही सीमित नहीं है। मौखिक स्वच्छता में गड़बड़ी के कारण ब्रेन और हार्ट हेल्थ पर भी नकारात्मक असर हो सकता है।
डॉ. भारती मिंज अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने तम्बाकू जैसे गुढ़ाकू,गुल,खैनी एवं गुटखा के सेवन से बचने पर प्रकाश डाला डॉ. मीणा जिला नोडल पदाधिकारी एन ०सी०डी० ने मौखिक स्वास्थ्य के बारे में बताया Iजिसमें उन्होंने बताया कि ख़राब मौखिक स्वास्थ्य संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है I
मौखिक स्वास्थ्य से सम्बंधित बीमारी बेचैनी और शर्मिंदगी का भी कारण बन सकता है I और हमारे आत्मविश्वास और सामजिकता की क्षमता को भी प्रभावित करता है I इसलिए सभों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है I
सदर सीएससी की डॉक्टर सुजाता के द्वारा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाने का मुख्य उद्देश्य हम स्वयं और समाज को स्वच्छ स्वस्थ मुंह के प्रति जागरूक बनाए। मुंह का स्वास्थ्य हमारे पूरे शरीर को प्रभावित करता है इसलिए हमें ओरल हाइजीन का पूरा ख्याल रखना चाहिए। ओरल हाइजीनिक में कुछ टिप्स दिए जिसे हमें ध्यान देना चाहिए
1. कम से कम 2 मिनट तक ब्रश करना चाहिए और दिन में दो बार ।
2.डेंटल फ्लक्स से इंटर डेंटल एरिया की सफाई करनी चाहिए
3.बच्चों को मीठी चीज ज्यादा खाने का नहीं दें,
4. वयस्क लोगों अच्छे से करें और किसी भी तंबाकू उत्पादों का सेवन न करें।
अगर निम्नलिखित मौखिक लक्षण है तो डेंटिस्ट के पास अवश्य संपर्क करें
1.हर एक या दो सप्ताह तक मुंह में घाव या चले का होना।
2. के बाद मसूड़े से खून आना।
3. सांस के दुर्गंध आना।
4. गरम या ठंडे पेय पदार्थों से संवेदनशीलता
5. दांत में दर्द
6.ढीले दांत।
7. मसूड़े में ब्लीडिंग,गले में सूजन
कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया Iविश्वमुख स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम जिला के साथ सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुंह संबंधी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में हरि शंकर प्रसाद जिला कार्यक्रम सहायक,एन०सी०डी०, श्री अनूप, सामाजिक कार्यकर्ता जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल, जिला परामर्शी मुक्ति बिरुआ जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल,प्रधानाध्यपक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज पूर्णिमा एवं भरी संख्या में प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से भाग लिया ।