Crime

शराब लदी बोलेरो हुई दुर्घटनाग्रस्त तो गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर, 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड :* हजारीबाग जिले क चौपारण में शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां शराब लेकर बिहार जा रही एक बोलेरो डिवाइडर से टकरा कर रोड पर ही पलट गई। पुलिस के अनुसार, गाड़ी में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, इटखोरी की ओर से एक बोलेरो गाड़ी अंग्रेजी शराब भरकर बिहार की ओर जा रही थी। चतरा मोड़ के पास बेलगाम बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख चालक गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें अलग-अलग कंपनियों की 20 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि पुलिस की टीम नियमित गश्त कर रही थी। बोलेरो चतरा मोड़ पर पहुंची ही थी कि चालक की नजर पुलिस पर पड़ गई। इसके बाद वह भागने लगा। भागने के क्रम में उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चालक फरार हो गया।

Related Posts