Regional

सरायकेला में रोजगार मेला: 127 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिले के जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में शुक्रवार, 21 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 127 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

 

प्रतिष्ठित कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर

 

रोजगार मेले में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड, बिग बास्केट (ए टाटा एंटरप्राइज), एलआईसी ऑफ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, श्रीराम होंडा, हरिओम कास्टिंग समेत अन्य कंपनियों ने भाग लिया।

इन कंपनियों ने सेफ्टी सुपरवाइजर, ऑपरेटर, क्वालिटी हेड, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सर्विस मैनेजर, मिग वेल्डर, सेंटर मैनेजर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, सेल्स मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया।

 

रोजगार मेले की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क

 

जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि यह मेला पूरी तरह निःशुल्क था और जिले के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने जिले के युवाओं से आने वाले रोजगार मेलों में भाग लेने का आग्रह किया ताकि वे बेहतर करियर के अवसर प्राप्त कर सकें।

 

प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

 

इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो, वाईपी रवि प्रकाश सिंह, तथा जिला नियोजनालय के कर्मी सुरेंद्र रजक और सुजीत सरदार समेत विभिन्न कंपनियों के एचआर मैनेजर भी उपस्थित रहे।

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला-खरसावां नियमित रूप से रोजगार शिविरों एवं रोजगार मेलों का आयोजन करता है, जिससे जिले के युवा लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Posts